तीन माह पहले बनी समिति भी चला सकेगी पीडीएस दुकान, बंद होंगे 49 बीयर बार
राज्य सरकार ने पीडीएस के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए तीन साल की शर्त को हटाकर तीन माह करने का फैसला किया है। यानी अब तीन माह पहले बनी समिति या महिला स्व-सहायता समूह उचित मूल्य दुकानों का संचालन कर सकेंगे। इस फैसले से जहां नई समितियों या समूहों को मौका मिलेगा, वहीं बड़ी संख्या में पहल…